24 Feb 2024
फोटो- अरशद वारसी
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अरशद वारसी के लिए एक्टर बनना बहुत मुश्किल सफर रहा. अरशद, 14 साल के थे, जब उनके पेरेंट्स का देहांत हो गया था.
पेरेंट्स के जाने के बाद अरशद के लिए सर्वाइव करना मुश्किल हुआ. 10वीं पास करने के बाद उन्होंने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
भरपेट खाने और सिर पर छत रखने के लिए अरशद ने लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचीं. फिर डांसिंग करने का मन बनाया. अकबर सामी के डांस ग्रुप को ज्वॉइन किया.
अरशद, 21 साल के थे, तब उन्होंने वर्ल्ड इंग्लिश जैज डांस में चौथा प्राइज जीता. भारत लौटकर, खुद का डांस स्टूडियो खोला. धीरे-धीरे, बॉलीवुड फिल्में और थिएटर्स में कोरियोग्राफी करने लगे.
जया बच्चन की नजर अरशद पर पड़ी तो उन्होंने एक्टिंग में इन्हें ब्रेक दिया. साल 1996 में अरशद 'तेरे मेरे सपने' में नजर आए. पर अरशद अपनी एक्टिंग का जादू फैन्स पर नहीं बिखेर पाए.
साल 2003 में 'सर्किट' बनकर ये फैन्स के दिलों पर छा गए. वहां से इनके करियर को पुश मिला. अरशद ने कहा कि मेहनत अगर आप करोगे तो एक दिन सक्सेसफुल जरूर होगे.
इतने स्ट्रगल के बाद आज अरशद करोड़पति एक्टर हैं. बच्चा-बच्चा इन्हें जानता है. पर इनका 'सर्किट' का किरदार हर किसी के दिल के करीब है.