ब्रेकअप के बाद 55 साल के अरबाज खान को मिला नया प्यार, कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान 55 साल के हैं. फिल्मों से तो यह दूर हैं, पर पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. 

रिलेशनशिप में हैं अरबाज

मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद अरबाज अपने पॉडकास्ट चैनल में व्यस्त हो गए थे.

पर अब खबर आ रही है कि एक्टर, न्यू गर्ल को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इस मिस्ट्री गर्ल का नाम अबतक सामने नहीं आया है.

अरबाज ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. 

इस फोटो में अरबाज ने एक महिला का हाथ थामा हुआ है. बैकग्राउंड में 'तेरे हाथ में मेरा हाथ हो' सॉन्ग चल रहा है. 

अरबाज आखिर किसे डेट कर रहे हैं, यह तो उन्होंने नहीं बताया. पर इतना जरूर बता दिया है कि वह अब सिंगल नहीं हैं.

बता दें कि अरबाज खान का मलाइका अरोड़ा से साल 2017 में तलाक हो गया था. 

दोनों का एक बेटा है अरहान, वह विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इंडिया आता-जाता रहता है.

मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अपनी लाइफ में काफी खुश हैं.