करियर के पीक पर रचाई शादी, 2 बच्चों की हैं मां, 33 साल में इतना बदल गई अजय देवगन की हीरोइन

8 April 2024

Credit: Social Media

क्या आपको अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' याद है? इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस मधु भी नजर आई थीं.

इतना बदल गई एक्ट्रेस

मधु ने पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस 1992 में फिल्म 'रोजा' में दिखी थीं. फिल्म में मधु की सादगी और खूबसूरती के चर्चे हर तरफ होने लगे थे. 

श्वेता तिवारी 

चंद फिल्में करके वो बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन गई थीं. लेकिन फिर एकदम से उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा. 

श्वेता तिवारी 

ऐसे में एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर साल 1999 में शादी करके घर बसा लिया और शादीशुदा लाइफ में बिजी हो गईं. मधु  की दो बेटियां हैं अमेया और कीया शाह.

श्वेता तिवारी 

अब 33 साल बाद एक्ट्रेस का लुक काफी ज्यादा बदल चुका है. लेकिन सालों बाद भी वो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.

श्वेता तिवारी 

हाल ही में मधु को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. प्रिंटेड साड़ी, ब्राइट शेड लिपस्टिक, बिंदी और झुमकों में एक्ट्रेस की खूबसूरती का जवाब नहीं है. 

श्वेता तिवारी 

मधु को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. उनके चार्म और फिटनेस को देखकर ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि वो 55 साल की हैं. 

श्वेता तिवारी 

एक यूजर ने लिखा- मधु आज भी काफी खूबसूरत हैं. दूसरे ने लिखा- रियल ब्यूटी क्वीन. मधु आज भी यंग और फ्रेश लग रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि मधु आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. हालांकि, अब वो साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं. वैसे मधु से मिलकर आपको कैसा लगा?

श्वेता तिवारी