कॉमेडियन सुदेश लहरी, मनोरंजन की दुनिया की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
इन्होंने न जाने कितने लोगों को अपने ऑन प्वॉइंट पंचेज से गुदगुदाया है. यह कई शोज और फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं.
जालंधर में जन्मे सुदेश का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने कुछ पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.
बता दें कि सुदेश, कपिल शर्मा शो में कपिल के 'दूर के चाचा' का किरदार निभाते नजर आए.
सुदेश ने बताया कि 16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. सुदेश ने कहा- मेरी पत्नी को इंग्लिश समझ नहीं आती और मुझे घर में किसी भी तरह का जोक मारने की अनुमति नहीं है.
"मैं जब गुस्सा करता हूं तो इंग्लिश में बोलता हूं जो उसको समझ नहीं आती. मेरी शादी नफरत में बीती है. मुझे प्यार नहीं हुआ, इसलिए नफरत भरी मैरिज का नाम मैं अपनी शादी को देता हूं."
"मुझे अपनी शादी पर गर्व भी है, क्योंकि कई हेट मैरिज आसानी से निभ भी जाती हैं. वो मुझे फ्री में मिल गई थी. आज के जमाने में शादियों में कितना खर्च होता है बताओ."
"जब मेरी शादी हुई तो मैं बहुत यंग था. मैं ऑर्केस्ट्रा प्ले करता था. मेरे घरवाले मेरा ये काम बिल्कुल पसंद नहीं करते थे."
"एक दिन किसी बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने पेरेंट्स से कहा कि मैं कहीं जाकर शादी कर लूंगा."
"वो डर गए. किसी शादी में जाना था. वहां मेरी पत्नी आई थी. मेरे पेरेंट्स ने उसको मेरे से मिलवाया."
"कुछ दिनों बाद मेरे पेरेंट्स और उसके पेरेंट्स हमें मंदिर लेकर गए और कुछ चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हमारी शादी करवा दी."