सुदेश लहरी पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आए थे. अपने जोक्स और पंचेज से इन्होंने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. हालांकि, अब कपिल का शो खत्म हो चुका है.
कपिल के शो पर सुदेश ने गुदगुदाया
सुदेश लहरी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स संग इंटरैक्ट करते नजर आते हैं. हाल ही में कॉमेडियन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की.
इस पोस्ट में सुदेश ने बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्होंने मिले हुए अवॉर्ड्स को चंद पैसों के लिए बेचा.
सुदेश ने लिखा- जो फोटो में आप अवॉर्ड्स देख रहे हैं वो अभी मेरे पुराने घर से आए हैं. एक समय ऐसा आया था जब हमारे पास इन्हें रखने के लिए जगह नहीं थी.
"आज हमारे पास जगह है. अलग से अलमारीह बनवा रहा हूं. इनसे धूल हटाकर फिर सजाते हुए रखूंगा."
"एक समय ऐसा भी आया था जब कोई व्यक्ति मेरे पास आया और उसने कहा कि हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं. मैंने उससे कहा कि मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए."
"घर पर खाने के पैसे नहीं हैं, आप पैसे दे दो. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि जो मेरे पास ट्रॉफी हैं उन्हें आप 300-400 रुपये में खरीद लो."
"जब भी मैं घर पर ट्रॉफी लाता था तो बच्चे कहते थे, पापा क्या रोज ट्रॉफी ले आते हो. कभी टॉफी भी ले आया करो."
इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सुदेश ने लिखा कि गरीबी इंसान से कुछ भी करवाती है. कड़वा सच है ये.