17 की उम्र में घर से भागे एक्टर, जान से मारना चाहते थे पिता, बोले- खराब संबंध...

16 Mar 2024

फोटो- रवि किशन

भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रवि किशन ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि 17 की उम्र में वो घर से भाग गए थे.

रवि किशन ने कही ये बात

रवि ने इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में कहा- मेरे पिता एक पुजारी थे. उन्होंने मुझे देखा कि मैं रामलीला में परफॉर्म कर रहा हूं. वो हमेशा से ही मेरी एक्टिंग में जाने की बात को लेकर खफा रहते थे. 

"ऐसे में मैं 17 साल का था जब घर से भाग गया. मेरे पिता मुझे बुरी तरह पीटते थे. मुझे जान से मारना चाहते थे. मेरी मां जानती थीं कि उनके पति मुझे जान से मार भी सकते हैं."

"और मेरे पिता को जान से मारने में दिक्कत भी कोई नहीं थी, क्योंकि वो पुजारी थे और पुजारी के अंदर इमोशन्स नहीं होते हैं. ऐसे में मां ने कहा कि तुम भाग जाओ."

"पुजारी होने की वजह से वो चाहते थे कि मैं खेती-बाड़ी करूं. या फिर उनकी तरह पुजारी बनूं या सरकारी नौकरी ले लूं. वो कहते थे कि हमारे परिवार में एक आर्टिस्ट पैदा नहीं हो सकता है."

"मैंने जब रामलीला में सीता का रोल अदा किया तो ये देखकर वो हैरान हो गए और उनके लिए हैरान होने वाली ये बात भी थी. वो मारते थे मुझे और मैंने जिंदगी को सीखा."

"तो जब-जब वो मुझे मारते थे, मैं जिंदगी में एक चीज सीखता था और उनकी इस मार के बदौलत ही मैं आज रवि किशन भी बना."