6 Apr 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस नीलम कोठारी को 'इल्जाम', 'खुदगर्ज' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों के लिये जाना जाता है. वो हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं.
80s और 90s में वो अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करती थीं, लेकिन फिर उन्होंने अचानक सिनेमा से दूरी बनाकर इंडस्ट्री को Bye कह दिया.
अब सालों बाद नीलम ने एक्टिंग छोड़ने की वजह बताई है. एक एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा- मैं ईमानदारी से कहूंगी. मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी, क्योंकि मुझे लगा था कि मेरी शेल्फ लाइफ खत्म हो गई.
'जब मैं 50 की हुई तो बस घर से ऑफिस जाती थी और ऑफिस से घर आती थी. मां और पत्नी होने की जिम्मेदारियां निभाती थी, जिससे मुझे काफी सुकून मिला.'
'फिर मैंने धमाके के साथ कमबैक किया. इससे पता चलता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. 80 और 90 के दशक में अपने करियर के पीक पर थी. फिर भी मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया.'
'उसके बाद मैंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. फिर फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के जरिए धमाकेदार एंट्री की. ये जर्नी बहुत अमेजिंग रही. मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं.'
'मैं बस इतना कहूंगी कि मैंने लाइफ में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं. ये सब रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है.'
एक्ट्रेस का कहना है कि जब उन्होंने इंडस्ट्री छोडी़, तो वो टॉप पर थीं, लोगों ने उन्हें उसी तरह याद भी रखा. जिससे वो बहुत खुश हैं.
बता दें कि नीलम ने साल 2020 में नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से कमबैक किया. जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया.
बता दें कि एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद नीलम ने अपने ज्वैलरी बिजनेस पर फोकस किया और आज उससे वो करोड़ों की कमाई कर रही हैं.