बॉलीवुड एक्टर 54 साल के मनोज बाजपेयी कोई मॉडेस्ट एक्टर नहीं. बल्कि काम को लेकर सीरियस रहने वाले इंसान हैं. आजकल एक्टर एक के बाद एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
फैमिली के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, जिसकी कम्प्लेंट इनकी पत्नी और बेटी को है. हाल ही में मनोज ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया.
मनोज ने कहा- मेरा परिवार इस बात को समझता है कि आज ये घर पर नहीं बैठ रहे हैं, क्योंकि ये अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं.
"अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं. वो लोग मेरे लिए खुश हैं, लेकिन कई बार लड़ाई भी करते हैं. पर ज्यादातर खुश ही रहते हैं."
"सालों से वो मुझे देख रहे हैं. मेरे उतार-चढ़ाव में वही थे जो मेरे साथ थे. तो मुझे नहीं लगता कि कोई दिक्कत है. पर मेरी बेटी मुझसे खूब लड़ाई करती है."
"वो मेरे से कहती है कि पापा आप कुछ नहीं जानते, मेरे मैथ्स के बारे में कुछ नहीं जानते, मुझे क्या दिक्कत हो रही है, आपको नहीं पता होता."
"आपको मेरी लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता है. पर वो लोग खुश हैं, मुझे ऊपर उठता देख. सक्सेसफुल होता देख."