'रोजा' फिल्म से पॉपुलर हुईं मधु आजकल ओटीटी की दुनिया में अच्छा काम कर रही हैं.
जल्द ही मधु, सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आने वाली हैं.
फिल्म में मधु एक अहम किरदार निभाती दिखेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस को एक इवेंट में स्पॉट किया गया.
इस इवेंट में मधु मैटेलिक सिल्वर साड़ी और गोल्डन स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर आई थीं.
कमर पर एक चेन बांधी हुई थी. हैवी मेकअप किया था. रेड लिपस्टिक लगाई थी.
इसके साथ ही बालों को बन में बांधा हुआ था और गले में ग्रीन एमरेल्ड नेकपीस पहना था.
हाथ में गोल्डन चौड़ा कड़ा पहना था और दूसरे हाथ में व्हाइट स्ट्रैप की घड़ी बांधी हुई थी.
कुल मिलाकर मधु ने लुक अच्छा कैरी किया था. पर फैन्स की नजर उनकी उम्र और फिटनेस पर गई.
फैन्स का कहना रहा कि मधु 54 साल की होने के बावजूद उम्र को मात देती हैं. टोन्ड बॉडी इन्होंने मेंटन की हुई है, जिसके लिए इन्हें सलाम है.