डायरेक्टर ने की ओछी बात, एक्ट्रेस को नहीं हुई बर्दाश्त, बोली- खुद को बेचने नहीं आई मैं यहां

31 July 2025

Photo: Instagram @indirakrishna101

टीवी और फिल्म की पॉपुलर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णनन काफी दिनों से सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ बयान को लेकर इनकी फैन्स के बीच चर्चा हो रही है. 

इंदिरा का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @indirakrishna101

इंदिरा को इंडस्ट्री में काफी साल बीत चुके हैं. आखिरी बार इन्हें 'एनिमल' फिल्म में देखा गया था. हाल ही में इंदिरा ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया. 

Photo: Instagram @indirakrishna101

इंदिरा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मेरे साथ काफी बार हुआ है. खासकर हिंदी में इतना नहीं हुआ, लेकिन साउथ इंडस्ट्री में हुआ है. 

Photo: Instagram @indirakrishna101

मैं एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए फाइनलाइज हुई थी. मेरे और डायरेक्टर के बीच प्रोजेक्ट को लेकर कुछ डिफरेंस ऑफ ओपिनियन थे. 

Photo: Instagram @indirakrishna101

पर फाइनल मोमेंट पर डायरेक्टर ने रिश्ते को कचरा कर दिया. उन्होंने एक लाइन मुझे कहा जो मुझे बहुत खराब लगी थी. मैंने उन्हें घर जाकर एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी इसपर किया था. 

Photo: Instagram @indirakrishna101

उन्होंने जिस तरह से मेरे से बात की थी वो बहुत खराब थी. उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत अजीब थी. उनकी ओर से एक्स्पेक्टेशन्स बहुत बढ़ रही थी.

Photo: Instagram @indirakrishna101

वो मुझ पर काम को लेकर बहुत प्रेशर बना रहे थे. मैं उस चीज को हैंडल नहीं कर पाई. मेरे अंदर ये बात थी कि मैं फिल्म शुरू करूं और वो रिश्ता खराब हो जाए.

Photo: Instagram @indirakrishna101

मैंने उन्हें अच्छी तरह मैसेज किया. मैंने लिखा कि सर, मैं यहां अपने टैलेंट को बेचने आई हूं, मैं अपने आप को बेचने नहीं आई हूं यहां पर.

Photo: Instagram @indirakrishna101