'शाहरुख के मन्नत' में होती है हर धर्म की इज्जत, गौरी ने बताया ईद-द‍िवाली पर क्या होता है

14 August 2025

Photo: Instagram @gaurikhan

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान लाइमलाइट से लगभग दूर ही रहना प्रिफर करती हैं. बहुत कम ऐसा होता है, जब वो पब्लिक में स्पॉट हों.

गौरी का धर्म बदलने पर जवाब

Photo: Instagram @gaurikhan

इंटरव्यूज में भी गौरी बहुत कम पर्सनल लाइफ शेयर करती नजर आती हैं. शाहरुख और गौरी की शादी को 34 साल हो गए हैं. दोनों के धर्म अलग-अलग हैं. 

Photo: Instagram @gaurikhan

तीन बच्चों के साथ दोनों ही अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. हाल ही में गौरी ने प्यार, विश्वास और परिवार पर एक इंटरव्यू में बात की.

Photo: Instagram @gaurikhan

गौरी ने बताया कि घर में दिवाली पूजा से लेकर ईद बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. गौरी ने एक ऐसा घर बनाया है, जहां धर्म की सबसे ज्यादा इज्जत की जाती है. 

Photo: Instagram @gaurikhan

साल 1991 में जब शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी तो गौरी के पेरेंट्स धर्म को लेकर काफी चिंतित थे. यहां तक कि उन्होंने शाहरुख का नाम अभिनव तक रखने का सोचा था. 

Photo: Instagram @gaurikhan

गौरी ने परिवार वालों की इस बात को काफी बचकाना बताया. वहीं, शाहरुख ने भी मजाक में कहा था कि गौरी को अब बुर्का पहनना होगा, जिसके बाद परिवार के लोग काफी टेंशन में आ गए थे. 

Photo: Instagram @gaurikhan

कॉफी विद करण के एक शो में गौरी ने धर्म को लेकर कहा था कि मैं शाहरुख के धर्म की इज्जत करती हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं मुस्लिम धर्म अपना लूंगी.

Photo: Instagram @gaurikhan

मुझे लगता है कि हर कोई अलग होता है और उसे अपना धर्म फॉलो करना भी चाहिए. हां, दूसरे धर्म की खिल्ली उड़ाने का भी किसी को हक नहीं होता है. शाहरुख भी मेरे धर्म की पूरी इज्जत करते हैं. 

Photo: Instagram @gaurikhan