25 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

इस बार पार्टी में पायजामा- टी शर्ट नहीं सूट-बूट पहनकर पहुंचे बॉबी, फैन्स बोले- ये हुई न बात!

बॉबी का डैपर लुक

54 साल के बॉबी देओल का स्वैग एकदम अलग है. जबसे इन्होंने दोबारा फिल्मों में कदम रखा है, फैन्स के चहेते हो गए हैं. 

आजकल बॉबी देओल, फिल्म 'एनीमल' के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. 

इसके साथ ही यह इवेंट्स भी अटेंड करते दिख रहे हैं. बॉबी ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

ऑफ व्हाइट कोट सूट में एक्टर डैपर लग रहे हैं. इसके साथ बॉबी ने व्हाइट शर्ट कैरी की. 

ब्लैक लोफर शूज के साथ कोट की पॉकेट में प्रिंटेड रूमाल रखकर अपने लुक को कम्प्लीट किया. 

क्ले जेल से बालों को पीछे की ओर सेट किया था और ट्रिम की हुई बीयर्ड बॉबी पर काफी जंच रही थी. 

घर के अंदर ही बॉबी ने अपने इस लुक का फोटोशूट कराया था. 

फैन्स को एक्टर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. कॉमेंट सेक्शन में बॉबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

हालांकि, एक्टर कुछ दिनों पहले एक वेडिंग का हिस्सा थे, पर यहां वह पायजामा- टी शर्ट पहनकर पहुंच गए थे.

इसके बाद बॉबी को लोगों ने खूब ट्रोल किया था. पर अब इनके फैन्स इवेंट के इस लुक से संतुष्ट दिख रहे हैं.