एक साल छोटा पति, बर्फीले पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस ने किया Liplock, फैन्स बोले- खुद को...

22 Jan 2024

फोटो- भाग्यश्री

54 साल की भाग्यश्री आजकल पति हिमालय दासानी संग वेकेशन पर गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 

भाग्यश्री का पति संग लिपलॉक

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री पति हिमालय संग बर्फीले पहाड़ों के बीच रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. 

पहले तो भाग्यश्री डांस करती हैं. पहनी हुई जैकेट को पीछे करती हैं. इसके बाद पति संग रोमांटिक होती हैं.

पति की जैकेट पीछे की ओर करती हैं, तब एक्ट्रेस हिमालय संग लिपलॉक भी करती हैं. 

फैन्स के बीच एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सभी इनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- इनके मजे हैं. जब मन हुआ वेकेशन पर चले गए. ऊपर से रोमांटिक होना, गजब है. 

बता दें कि भाग्यश्री, सलमान खान संग फिल्म 'मैंने प्यार किया' में नजर आई थीं. कई सालों तक स्क्रीन से गायब रहीं. अब कमबैक किया है.