उम्र को मात देती हैं 'सलमान की हीरोइन', देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा!

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

आपको वो फिल्म याद है 'मैंने प्यार किया'. इसमें सलमान खान के साथ एक एक्ट्रेस रोमांस करती नजर आई थीं.

भाग्यश्री का ग्लैमरस अवतार

यह कोई और नहीं, बल्कि भाग्यश्री थीं. आज एक्ट्रेस 54 साल की हैं और फिटनेस के साथ स्टाइलिंग के मामले में कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

हाल ही में भाग्यश्री अपनी आने वाली फिल्म "NRI WIVES- Grey Stories of love Vs desires" के प्रमोशनल इवेंट में नजर आईं.

इस दौरान एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट ब्लैक ड्रेस पहनी थी जो फ्रंट से ओपन थी. 

इसके साथ भाग्यश्री ने ब्लैक और गोल्डन नेकपीस कैरी किया हुआ था. 

खुले बाल, न्यूड मेकअप, मैट लिपस्टिक, भाग्यश्री की अदाएं देखने लायक लग रही थीं. 

कोई इन्हें देखकर यह नहीं कह सकता था कि एक्ट्रेस, 54 साल की हैं. इतनी उम्र में खुद को इस तरह मेंटेन रखना आसान बात नहीं.

फैन्स की नजर जब भाग्यश्री पर पड़ी तो वह चकरा गए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस की इतनी उम्र है. 

हर कोई भाग्यश्री को 'टाइमलेस ब्यूटी' बता रहा था. इनके चेहरे से किसी की नजर नहीं हट पा रही थी.