शर्टलेस हुए 54 साल के अजय देवगन, फ्लॉन्ट किया टैटू-दिखाया स्वैग, फैंस बोले- उम्र बढ़ती नहीं?

18 Feb 2024

Credit: Ajay Devgn

बॉलीवुड के सिंघम हीरो अजय देवगन के स्वैग और टशन के फैंस दीवाने हैं. एक्टर के लिए फैंस की दीवानगी सांतवें आसमान पर रहती है. 

अजय देवगन का टशन

फिल्मों में अपने एक्शन से धमाल मचाने वाले अजय देवगन ने अब अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

फोटो में शर्टलेस अजय फुल टशन में स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाकर पोज दिए हैं.

तस्वीर में अजय ने अपना टैटू भी फ्लॉन्ट किया है, जो उन्होंने अपने सीने पर बनवाया हुआ है. अजय की तस्वीर देखकर लग रहा है कि वो इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. 

तस्वीर में 54 साल के अजय अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की फिटनेस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. अजय की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है.

अजय की शर्टलेस फोटो पर एक फैन ने लिखा- है कोई इनके जैसा, जो इस ऐज में इतना फिट हो? दूसरे ने लिखा- अजय सर फायर हैं फायर. अन्य ने लिखा- रिवर्स एजिंग हो रही है क्या?

कमेंट सेक्शन में कोई अजय देवगन को लव यू बोल रहा है तो कोई उन्हें अपना फेवरेट हीरो बता रहा है. वैसे कहना पड़ेगा अजय देवगन ने अपने शर्टलेस लुक से फैंस को क्रेजी कर दिया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अब फिल्म शैतान में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अजय के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे.