सैफ अली खान ने एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'परंपरा' से किया था, पर सही पॉपुलैरिटी फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' से मिली जो साल 2001 में रिलीज हुई थी.
सैफ ने निभाए कई दिलचस्प किरदार
सैफ, 53 साल के हो गए हैं और इनका चार्म अबतक कायम नजर आता है. 'कल हो न हो', 'हम तुम' और 'परीणिता' में प्लेबॉय का रोल इन्हें बहुत सूट किया था.
इन फिल्मों से यह रातोरात एक बैंकेबल स्टार बन गए थे. बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ सैफ पर चॉकलेटी बॉय होने का ठप्पा लग गया था.
पर इन तीन फिल्मों के बाद सैफ तय कर चुके थे कि उन्हें अपने किरदारों में कुछ अलग करना होगा, क्योंकि वह हमेशा चॉकलेटी बॉय बनकर नहीं रह सकते हैं.
ऐसे में सैफ ने बिना देरी के विलेन, गैंगस्टर और उन तमाम निगेटिव रोल्स को करना चुना, जिनसे उनकी छवि ऑडियन्स के बीच वर्सेटाइल एक्टर की बनती नजर आने लगी थी.
पर यह छवि भी ज्यादा समय तक वह बनाकर रखना नहीं चाहते थे. सैफ ने और कई सारे रोल्स ट्राई किए.
इसमें 'कुर्बान' में वह एक आतंकवादी बने नजर आए, 'एजेंट विनोद' में एजेंट की भूमिका सैफ ने निभाई, 'रेस 2' में एक बिजनेसमैन और 'गो गोवा गॉन' में ब्लॉन्ड हेयर वाले जॉम्बी के किरदार में सैफ दिखाई दिए.
साल 2012 तक आते-आते सैफ ने कुछ रोमांटिक रोल्स भी कर डाले. और जैसे-जैसे समय बीतता गया, सैफ ने खुद के लिए अलग तरह के किरदार चुनने शुरू कर दिए.
साल 2019 में सैफ 'नागा साधु' बने दिखे. समय के साथ वह धीरे-धीरे निगेटिव किरदारों में ढलने लगे. साल 2020 में अजय देवगन की 'तान्हाजी' में इन्होंने विलेन का रोल अदा किया. और इसे ऑडियन्स का बेशुमार प्यार भी मिला.
इस साल फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ रावण बने नजर आए. जितनी खूबसूरती से इन्होंने यह रोल अदा किया, शायद ही कोई एक्टर है जो यह कर सकता था.
सैफ अली खान जल्द ही 'देवरा' फिल्म में भैरा का रोल प्ले करते दिखेंगे, जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं.
कहना गलत नहीं है कि सैफ ने समय के साथ कई बोल्ड और ब्रेव च्वॉइसेस लीं और उनपर खरे भी उतरे.