बॉलीवुड के पटौदी, सैफ अली खान 53 साल के हो गए हैं. इस मौके को एक्टर ने परिवार संग सेलिब्रेट किया.
सैफ के बच्चों ने उनपर लुटाया प्यार
करीना कपूर, सारा अली खान और सोहा अली खान ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पर इन फोटोज में जहांगीर (जेह बाबा) का रिएक्शन काफी क्यूट नजर आता है.
केक को देखकर जेह शॉक्ड दिखे. उसे खाने के लिए बेताब भी नजर आए.
चारों बच्चों के साथ सैफ ने बर्थडे केक कट किए. एक केक सैफ ने जेह बाबा के साथ कट किया.
सारा और इब्राहिम जब घर पार्टी के लिए आए तो ढेर सारे बलून्स और केक लेकर आए थे.
करीना ने भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में लिखा- सच में यह वाला बर्थडे बहुत हैप्पी रहा.
व्हाइट चिकनकारी सूट में सारा बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. वहीं, इब्राहिम अपने कैजुअल लुक में नजर आए.
सैफ ने शॉर्ट कुर्ता-पायजामा पहना था. जेह और तैमूर हमेशा की तरह कूल लुक में दिखाई दिए.