2 बच्चों की मां, Ex हसबैंड से तलाक के बाद बदली जिंदगी, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे बहुत डराया...

24 Feb 2024

फोटो- पूजा बेदी

पूजा बेदी, जाने-माने एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं. पेरेंट्स के नक्शेकदम को फॉलो करते हुए पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं. 

पूजा का छलका दर्द

पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा ने बिजनेसमैन फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी रचाई थी. इनके दो बच्चे हुए अलाया और ओमार फर्नीचरवाला. 

साल 2003 में दोनों ने शादी की थी और 9 साल बाद तलाक ले लिया. एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि तलाक के बाद कैसे उनकी जिंदगी एकदम बदल गई. 

पूजा ने कहा- मैंने जब फरहान से तलाक लिया तो उनसे एक रुपये एलीमनी के नहीं लिए. बहुत सारी चीजें हो रही थीं, इस बीच मुझे रिएलाइज हुआ कि मुझे इस शादी में नहीं रहना है. 

"मैंने सॉल्यूशन्स ढूंढने शुरू किए. फरहान ने मुझे कहा कि मैं एक परफेक्ट पत्नी नहीं. मैंने जवाब में कहा कि ये परफेक्ट शादी नहीं और तुम परफेक्ट पति नहीं. मुझे इस शादी को खत्म करना है."

"उस समय कोर्ट सिस्टम अच्छा नहीं था. अगर मैं कोर्ट जाती तो मेरे बच्चे सफर करते. फरहान ने मुझे बहुत डराया. कहा कि मैं सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का काम जानती हूं. दो बच्चों की मां हूं."

"कोई मुझे कास्ट नहीं करेगा. मैं सर्वाइव कैसे करूंगी. मैं टेंशन में आ गई. मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मेरी मां का निधन हुआ. वो मेरे लिए कुछ पैसे छोड़कर गई थीं. मैंने 18 साल की उम्र में फिर से शुरुआत की. सक्सेसफुल हुई."

"मेरे अंदर हिम्मत आई, ये सोचा कि मैं दोबारा कर सकती हूं. तो क्या हुआ अगर मैं तलाकशुदा हूं, दो बच्चों की मां हूं, मुझे खुश होने का हक है और यूनिवर्स ने मेरे इसमें मदद भी की." आज पूजा दूसरी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. गोवा में रहती हैं.