डायरेक्टर ने कहा 'बुरी एक्ट्रेस', मनीषा कोइराला ने की बोलती बंद, क्या था मामला?

10 Mar 2024

फोटो- मनीषा कोयराला

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं. टैलेंटेड डीवाज में इनका नाम रहा है. अपनी ब्यूटी और पर्सनैलिटी से कई लोगों को दीवाना बनाया है. 

मनीषा ने कही ये बात

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में मनीषा ने बताया कि उनकी भी एक्टिंग स्किल्स पर सवाल उठे हैं. एक फिल्ममेकर ने उन्हें 'बुरी एक्ट्रेस' बताया है. 

मनीषा ने कहा- फिल्म '1942: अ लव स्टोरी' के दौरान जब मैं रीडिंग कर रही थी. उस समय विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे एक खराब एक्ट्रेस कहा.

"मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मुझे 24 घंटे दें. अगर मैं बेहतर नहीं हुई या फिर मैंने अच्छा काम नहीं किया तो मैं आपकी बात मान लूंगी कि मैं एक खराब एक्ट्रेस हूं."

"मैं घर गई, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि अच्छी एक्टिंग और बुरी एक्टिंग क्या होती है. मेरी ये शायद तीसरी या चौथी फिल्म थी. मेरे हाथ में 3-4 शीट्स थीं."

"मैंने न जाने कितनी बार वो शीट्स पढ़ीं. मैं वापस ऑफिस गई, स्क्रीन टेस्ट किया और उन्होंने मुझे एक्सेप्ट कर लिया, क्योंकि उन्हें मेरा काम पसंद आया."

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइराला जल्द ही 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. ऋचा चड्ढा और अदिती राव हैदरी भी इनके साथ दिखेंगी. संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बना रहे हैं.