करण जौहर ने साउथ कोरिया से कराया चेहरे का इंश्योरेंस? पोस्ट शेयर कर तोड़ी चुप्पी

8 June 2025

Credit: Karan Johar

करण जौहर एक बार फिर न्यूज में हैं. इस बार अपने चेहरे का इंश्योरेंस कराने को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. 

करण ने किया रिएक्ट

दरअसल, न्यूज आ रही थी कि करण जौहर को किसी साउथ इंडस्ट्री के दोस्त ने सलाह दी है कि वो अपना फेस इंश्योरेंस करवाएं.

डायरेक्टर, साउथ कोरिया भी गए. जहां उन्होंने फेस इंश्योरेंस कराया. लेकिन अब इस बात पर करण ने रिएक्ट किया है. 

करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- जो गुपचुप बातें बन रही हैं या अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उन्हें आप लोग पढ़ते रहो. 

ये सारी सीक्रेट स्कूप्स हैं. आप लोग अपना ड्रामा इसी तरह क्रिएट करके रखो और मेरे साथ बने रहो. मैं आपको असलियत जल्द बताऊंगा. 

बता दें कि बीते कुछ समय से करण अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में आए हुए हैं. करण ने काफी वजन घटा लिया है. 

कुछ लोगों का करण को देखकर कहना है कि उन्होंने ओजेम्पिक का सहारा लिया है, लेकिन करण ने अपना वजन सही डायट के जरिए कम किया है.