बॉडीशेम हुई 53 साल की एक्ट्रेस, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोली- हर कोई मुझे मोटी...

28 Mar 2025

Credit: Delnaaz Irani

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी 53 साल की हैं. जबसे एक्टिंग फील्ड में आई हैं, तभी से लोग इनके ओवरवेट होने का मजाक उड़ाते नजर आए हैं.

डेलनाज का फूटा गुस्सा

डेलनाज ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- लोगों के अंदर जहर भरा है. वो सिर्फ दूसरे के लिए कड़वा ही बोलना जानते हैं. 

"लोगों के अंदर इतनी नफरत भरी हुई है कि मैं हमेशा से ही मोटी थी. मैं आज 53 साल की हो गई हूं. इन 53 सालों में मेरी बॉडी और लाइफ दोनों में बहुत सारे बदलाव हुए हैं."

"आपकी बॉडी उम्र के साथ बदलती है. इसके बारे में मुझे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. लोगों के लिए ये कहना कितना आसान होता है किसी के लिए 'मोटी भैंस'."

"ये किसी को कहना कितना गलत है. कितना बुरा है. आप किसी को कितना नीचा दिखा रहे हो. मैं ऐसे लोगों को सीधा ब्लॉक कर देती हूं."

"भाड़ में जाओ तुम. मुझे ऐसे लोगों की अपनी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है. मुझे अपनी लाइफ में टॉक्सिक लोग नहीं चाहिए. मुझे निगेटिविटी नहीं चाहिए."