सिंगल मॉम बनकर तंग आई एक्ट्रेस, बेटी को अकेले पालना हुआ मुश्किल? बोली- बच्चे मत करना

7 Aug 2025

PHOTO: Instagram @sheeba.chadha

एक्ट्रेस शीबा चड्डा बॉलीवुड-टेलीविजन की बेहतरीन अदाकाराओं में से हैं. पर्दे पर उन्होंने मां, बहन, और पत्नी के कई सारे किरदार निभाए हैं.

 एक्ट्रेस क्यों बोली बच्चे मत करना?

एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी सिंगल मॉम का रोल अदा कर रही हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सिंगल मदर और उसके सामने आने वाली मुश्किलों पर बात की.

एक्ट्रेस ने कहा- सिंगल मदर होना बहुत मुश्किल है. हर तरह से ये मुश्किल है. कुछ भी होता है, तो आपको बच्चे के लिए खड़े होना होता है.

'मैं हर सिंगल मदर के दर्द को समझती हूं. पहले बच्चा पूरा गांव पालता था. लेकिन अब फैमिली छोटी होती जा रही हैं, तो दिक्कत होती है.'

'मुझे लगता है कि अब बच्चे नहीं करने चाहिए.' शीबा ने ये भी कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ, जब उन्हें बेटी नूर के लिए सेट छोड़कर घर भागना पड़ा.

एक समय पर उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को भी ना कहा, ताकि वो अपनी बेटी नूर की देखभाल कर सकें.

शीबा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म 'रामायणम्' में मंथरा के किरदार में दिखाई देंगी.