टूटा 11 साल का रिश्ता, फिर प्यार की तलाश में मशहूर एक्ट्रेस, 52 की उम्र में बनेगी दुल्हन?

7 Aug 2025

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

शीबा चड्ढा फिल्म और टेलीविजन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. वो एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी सिंगल मदर होने की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं.

52 साल शीबा बसाएंगी घर?

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

एक्ट्रेस की बेटी नूर 20 साल की होने वाली है. वो कहती हैं कि जल्द ही वो कॉलेज में एडमिशन लेगी. मैंने कहा कि अभी यहीं पढ़ाई करनी है, पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए विदेश जाना.

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो प्यार को दूसरा मौका देना चाहेंगी? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे साथी चाहिए.

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

'मैं किसी आदमी के साथ एक ही घर में सेटल नहीं हो सकती. अगर शादी हो भी गई, तो मैं अपने घर में रहूंगी और उन्हें उनके स्पेस में रहने दूंगी.'

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

शीबा कहती हैं कि मैं 11 साल तक रिश्ते में थी. लेकिन जब वो टूटा तो दुख हुआ. मैं बहुत ज्यादा प्यार देने वाली महिलाओं में हूं.

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

एक्ट्रेस का कहना है कि वो इससे ज्यादा इस पर कुछ नहीं कह सकतीं. शीबा अपनी बेटी नूर से बहुत प्यार करती हैं और उसकी हर जरूरत पूरी करती हैं.

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha

शीबा चड्ढा ने 1996 में फिल्म मेकर अकाशदीप सबीर से शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद ही इनके रिश्ते में अनबन शुरू हो गई और दोनों अलग हो गए. 

PHOTO: Instagram  @sheeba.chadha