ranvir 7ITG 1740821821810

डेटिंग ऐप पर 52 साल का तलाकशुदा एक्टर, ढूंढ रहा नई दुल्हन, करेगा दूसरी शादी?

AT SVG latest 1

30 Mar 2025

Credit: Instagram

ranvir 1ITG 1740821824786

मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम रणवीर शौरी इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि रणवीर तलाक के बाद फिर से नए हमसफर की तलाश कर रहे हैं. 

प्यार ढूंढ रहा एक्टर

ranvir 6ITG 1740821820314

डेटिंग ऐप 'बम्बल' पर 52 साल के रणवीर की प्रोफाइल देखकर लौग हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर की डेटिंग ऐप पर बनी प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं. 

ranvir 4ITG 1740821817246

दरअसल, रेडिट यूजर ने रणवीर की 'बम्बल प्रोफाइल' के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. फैंस रणवीर को नया हमसफर ढूंढने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. 

Screenshot 2025 03 30 072854ITG 1743301096343

रणवीर की वायरल 'बम्बल प्रोफाइल' पर लिखा है. 'सेंस ऑफ ह्यूमर से कोई मेरा दिल जीत सकता है.' आगे लिखा है- मैं एक मर्द हूं, जिसे महिला की तलाश है.

ranvir 5ITG 1740821818744

हालांकि, रणवीर की ये 'बम्बल प्रोफाइल' कितनी सच्ची है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. मगर फैंस चाहते हैं कि रणवीर फिर से अपना घर बसा लें.

ranvir 2ITG 1740821814273

रणवीर शौरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से 2010 में हुई थी. 

ranvirITG 1740821826351

लेकिन शादी के 10 साल बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया था. रणवीर का एक बेटा भी है, जिसके वो काफी क्लोज हैं.