13 March 2024
Credit: Instagram
पूजा भट्ट 52 साल की हैं. सालों पहले उनकी पहली शादी टूटी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपना घर दोबारा नहीं बसाया.
2003 में उन्होंने मनीष मखीजा से शादी की थी. 2014 में उनका तलाक हो गया था. वो पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हैं.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में पूजा ने बताया लोग अभी भी उनके अनमैरिड होने पर सवाल करते हैं. पूछते हैं- क्यों शादी नहीं की है.
पूजा बोलीं- लोग बोलते हैं तुम सिंगल क्यों हो. मैं उन्हें कहती हूं क्या मैंने आपसे पूछा आप अभी तक क्यों मैरिड हो?
मत पूछो मैं क्यों सिंगल हूं. ये बहुत सिंपल बात है. जब मैंने शादी की तो लोगों को दिक्कत थी. जब शादी टूटी तो भी उन्हें परेशानी हुई.
अब मैं सिंगल हूं फिर भी लोगों को परेशानी हो रही है. ये हमेशा ही ऐसा रहेगा. दुनिया को हमेशा प्रॉब्लम रहेगी इसलिए कोई बात नहीं.
रिश्तों से मिले अपने एक्सपीरियंस को पूजा ने शेयर किया. बताया पार्टनर के जिंदगी में आने से पहले, जरूरी है आप खुद के दोस्त बनें.
वो कहती हैं- हम दूसरों को संवारने में लग जाते हैं. लेकिन खुद के बारे में नहीं सोचते. मुझे लगता है हमें सबसे पहले खुद पर काम करना चाहिए.