20 Mar 2025
Credit: Instagram
आयशा जुल्का 90s की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'जो जीता वही सिकंदर', 'खिलाड़ी', 'वक्त हमारा है' शामिल हैं.
Credit: Credit name
आयशा जुल्का ने अब अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद बच्चे क्यों नहीं किए हैं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में आयशा जुल्का ने बताया कि बच्चे ना करने का उनका खुद का फैसला है. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कभी दूसरों को खुश करने के लिए कुछ नहीं किया.
एक्ट्रेस बोलीं- मैंने लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया... कि वो क्या बोलेंगे, क्या सोचेंगे. मुझे जो ठीक लगा मैंने हमेशा वही किया.
मैंने खुद को भी ऐसी स्थिति में नहीं रखा है जहां कोई मजबूरी हो या मुझे लोगों को खुश करना पड़े. तो यह मेरा स्वभाव है. यह मेरे अंदर है, मैं इस तरह से बनी हूं. अगर मुझे लगता है कि कुछ सही नहीं है, तो मैं इसे खुलकर बोलती हूं.
बहुत से लोग ऐसा नहीं करते हैं, इसलिए कई बार मुझे घमंडी माना जाता है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बच्चे ना करने पर एक्ट्रेस बोलीं- आज के जमाने में जेंडर को लेकर चीजें बदल रही हैं. अब लिवइन रिलेशनशिप को भी एक्सेप्ट किया जा रहा है. तो फिर ये कौन सी बड़ी बात है.
हमारी मर्जी है, जो चीज इस दुनिया में है ही नहीं उसके बारे में क्यों रो रहे हो. ये मेरा फैसला है.
मुझे पता है कि मैंने ये फैसला क्यों लिया है. जब मेरे परिवार और मेरे पति को इस चीज से कोई प्रॉब्लम नहीं है तो इसके बारे में बात करना भी घटिया है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2003 में समीर वशी से शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी को 22 साल हो चुके हैं. लेकिन इनका कोई बच्चा नहीं है. इसकी वजह भी उन्होंने बता दी है.