52 की उम्र-नहीं की शादी, फिल्ममेकर बोले- 3 बार रिश्ता पक्का हुआ, लेकिन...

20 Mar 2024

फोटो- विकास खन्ना

शेफ, फिल्ममेकर और राइटर विकास खन्ना के कई रेस्त्रां हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वो काफी दबे-दबे रहते हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में विकास ने शादी न करने को लेकर बताया.

विकास ने क्यों नहीं की शादी?

विकास ने कहा कि तीन बार उनका रिश्ता पक्का हुआ, शादी होने वाली थी, लेकिन फिर टूट गया और शादी नहीं हो पाई. इसके साथ ही विकास ने अपने रिलेशनशिप्स पर भी बात की. 

विकास ने कहा- मुझे लगता है कि मैं अपने प्रोफेशनल गोल्स को लेकर काफी ज्यादा फोकस्ड रहा. ऐसे में मैं अपने रिलेशनशिप्स पर कुछ खास ध्यान नहीं दे पाया.

"मेरी 3 बार शादी होते-होते रही. चीजें काम नहीं कर पा रही थीं. और हर बार मेरी ही गलती की वजह से ये हुआ, क्योंकि मेरा एम्बीशन बीच में आ गया."

"मेरे पास और भी चीजें थीं, जिनपर मैं फोकस करना चाहता था. वो थीं फिल्में, किताबें, रिसर्च प्रोजेक्ट, डॉक्यूमेंट्रीज और न जाने क्या-क्या."

"मुझे लगता है कि प्यार लाइफ में कभी भी हो सकता है. इसके लिए उम्र मायने नहीं रखती है. मैं इस उम्मी में रहूंगा कि मुझे प्यार मिलेगा."

"आज के समय में मैं अपने लाइफ पार्टनर को लेकर एकदम क्लियर हूं कि मुझे किस तरह का पार्टनर चाहिए. मैं पंजाब से हूं, पर यूएस में रहता हूं. वहां खुश हूं."