17 Apr 2024
Credit: Instagram
सुखविंदर सिंह बॉलीवुड के वो सिंगर हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को हिट सॉन्ग दिये हैं.
अगर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो 52 साल की उम्र में भी वो कुंवारे हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं की है, पर इसका मतलब ये नहीं है कि वो सिंगल हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में स्पेशल शख्स की एंट्री हो चुकी है. वो कहते हैं- कमी तो तब फील होगी, जब रियल में ऐसा होगा. मेरी लाइफ में कोई आ चुका है.
आगे उन्होंने कहा- रही बात शादी की, तो जरूरी नहीं है कि जिनके बड़े जश्न नहीं होते, वो शादी नहीं करते. करते हैं ना? कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने शादी की, लेकिन पता नहीं चला.
'क्योंकि वो इसे हेडलाइंस में नहीं लाना चाहते थे. रिवील नहीं कर सकता है, लेकिन कुछ रिलेशनशिप सेंसिटिव होते हैं. कुछ लोग होते हैं, जिन्हें रिश्तों को लाइमलाइम में रखना पसंद नहीं होता.'
रिलेशनशिप पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'प्राइवेसी है मेरी बस. छुपाने वाली कोई बात नहीं है.'
'किसी कलाकार को कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जो उनकी सोच को स्वतंत्र रखता है, तो ऐसा रिश्ता हमेशा के लिए जीवित रहता है. कलाकार बहुत ही अनोखे लोग होते हैं.'
'मुझे रिश्तों को लाइमलाइट में डालने का शौक नहीं है. अगर कोई ऐसा चाहता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ये किसी तरह का अपराध नहीं है.' सुखविंदर ने रिलेशनशिप कंफर्म किया है. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि वो शादी कब करने वाले हैं.
बता दें कि सुखविंदर को दीवानों से पूछो, दीवाना तेरा नाम, सौदागर सौदा कर, बिंदिया बोले और ओमकारा जैसे बेहतरीन गानों के लिये जाना जाता है.