5 April 2024
फोटो- पूजा भट्ट
जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' करने के बाद पूजा ने दर्शकों के दिलों में फिर से जगह बना ली है.
शो में भी पूजा काफी बेबाक नजर आई थीं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने खुलकर ओपीनियन रखा था. हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूजा ने दूसरी शादी पर बात की.
पूजा ने कहा- लोग मुझे आकर कहते हैं कि दूसरी शादी कर लो. खुश रहोगी. तुम सिंगल क्यों हो, शादी क्यों नहीं करती हो. खुद के लिए इतना अच्छा कर रही हो.
"तुम सुंदर दिखती हो. ये सारी बातें लोग मुझे आकर कहते हैं. लेकिन मैं कहती हूं कि तुम लोग मुझे क्यों बचा रहे हो. मैं खुद की देखभाल कर सकती हूं."
"लोग कहते हैं कि हम तुम्हें अच्छे लड़के से मिलवाएंगे. अरे क्यों, मैं खुद का ध्यान रख सकती हूं. कहते हैं शादी कर ले. मैं क्यों कर लूं शादी."
"मैं किसी से भी परिचय नहीं करना चाहती हूं. मैं कोई मैचमेकर खुद के लिए नहीं ढूंढ रही हूं. अगर यूनिवर्स चाहेगा कि मैं किसी से मिलूं तो मैं मिलूंगी. वो चीजें खुद हो जाएंगी."
"मुझे कंपैनियन मिलना होगा तो मिल जाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि औरतों के लिए पुरुष कोई सॉल्यूशन नहीं होते हैं. हमें अपना रास्ता खुद तय करना होता है. उसपर खुद चलना होता है."