13 May 2024
Credit: Social Media
हुमायूं सईद पाकिस्तानी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. 52 की उम्र में भी हुमायूं अपनी फिटनेस और डैशिंग लुक से कई यंग स्टार्स को टक्कर देते है. उन्हें पाक सिनेमा का शाहरुख खान कहा जाता है.
पाकिस्तानी सिनेमा में हुमायूं का बड़ा नाम है. वो जिस प्रोजेक्ट में होते हैं उसे हिट माना जाता है. हुमायूं सईद अब 'जेंटलमैन' ड्रामा में दिखाई दे रहे हैं.
इस ड्रामे में एक्टर अपने से 18 साल छोटी एक्ट्रेस युमना जैदी संग रोमांस करते नजर आएंगे. शो के एक गाने 'तुम्हारी चुप' के टीजर में हुमायूं कई साल छोटी युमना संग रोमांस करते दिखे.
तभी से दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है. फैंस हुमायूं और युमना को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि हुमायूं सईद अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
दरअसल, एक्टर ने साल 1995 में समीना से शादी रचाई थी. एक्टर की पत्नी भी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं.
दोनों की शादी को करीब 2 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. पर हुमायूं और समीना की अपनी कोई औलाद नहीं है.
पर कई बार एक्टर के बच्चों को लेकर फैंस के बीच कंफ्यूजन देखने को मिलता है. कईयों को लगता है कि सना शाहनवाज, हुमायूं की बेटी हैं, क्योंकि हुमायूं जब भी सना संग पोस्ट शेयर करते हैं तो उन्हें अपनी बेटी बताते हैं.
लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, सना एक्टर की बेटी नहीं, बल्कि सिस्टर इन लॉ यानी साली हैं. पर हुमायूं सना को अपनी बेटी ही मानते हैं.
सना भी हुमायूं को पिता की तरह ही ट्रीट करती हैं. दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
हुमायूं सईद की बात करें तो वो तेरे इश्क में, हम से जुदा ना होना, चांदनी रातें, मेरे पास तुम हो जैसे शोज में काम कर चुके हैं.