23 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हल्दी से करते थे मेकअप, डार्क बाथरूम में बदलते थे कपड़े, एक्ट्रेस का छलका दर्द

खुशबू ने सुनाई आपबीती

साल 2022 में एक्टर- पॉलिटीशियन खुशबू सुंदर ने फिल्म Aadavallu Meeku Johaarlu Vakula से कमबैक किया था.

इस फिल्म में एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना की मां के रोल में नजर आई थीं. इस साल खुशबू की Rama Banam रिलीज होने वाली है. 

इसमें खुशबू, जगपति बाबू संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि वह फिल्मों में रेगुलर तौर पर काम करना चाहती हैं. 

बता दें कि खुशबू ने तमिल के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. 'द बर्निंग ट्रेन' (1980) में खुशबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. 

हाल ही में चेन्नई एक्सप्रेस संग बातचीत में खुशबू ने बताया कि इतने सालों में सिनेमा की तस्वीर कितनी बदल गई है.

पहले जमाने में एक्ट्रेस के पास मेकअप आर्टिस्ट्स नहीं होते थे. उन्हें मोमबत्ती की रौशनी में मेकअप करना पड़ता था. 

सिर्फ इतना ही नहीं, बिना लाइट वाले बाथरूम्स में कपड़े बदलने पड़ते थे. जब मेकअप साथ नहीं होता था तो कलर करेक्शन के लिए हल्दी का इस्तेमाल करते थे. 

हल्दी वाला तरीका उस चीज में सबसे ज्यादा कामयाब होता था, जब मंदिर से जुड़ा कोई शूट होना होता था. 

खुशबू का कहना है कि फिल्मों में अगर उन्हें 10 मिनट का रोल मिल रहा है तो वह उसे करने से चूकेंगी नहीं. तेलुगू फिल्मों में और ज्यादा काम करना चाहती हैं.