शादी के 13 साल बाद भी पिता नहीं बना एक्टर, बताई थी वजह, बोला- हम खुश...

15 July 2025

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. जॉन अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से फैन्स के दिलों पर राज करते हैं.

कब पिता बनेंगे जॉन अब्राहम?

PHOTO: Instagram @John Abraham

इन दिनों इंटरनेट पर एक्टर के एक पुराने इंटरव्यू की चर्चा हो रही है. इंटरव्यू में उन्होंने फैमिली प्लानिंग पर बात की थी.

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

जॉन अब्राहम 2014 में प्रिया रुंचाल संग शादी के बंधन में बंधे थे. जॉन और प्रिया की शादी को 13 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कपल को कोई बच्चा नहीं है.

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

एक्टर से इस बारे में कई बार सवाल किया जा चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'फिलहाल मेरा फोकस अपने काम पर है.' 

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

'वर्कप्लेस पर अपने सिस्टम को सेट करने पर ध्यान दे रहा हूं. मेरी एक फुटबॉल टीम है. मेरा प्रोडक्शन हाउस है. बतौर एक्टर मैं मूवीज कर रहा हूं.'

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

'जिंदगी में अभी बहुत सारी चीजें हो रही हैं, जिन्हें सेट करने में वक्त लग रहा है.' जॉन ने ये भी कहा कि 'एक बार सिस्टम ठीक हो जाए, तो फिर दूसरी चीजों के बारे में सोचा जाए.'

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

उन्होंने कहा था कि 'हम अपनी जिंदगी में खुश हैं. हर कपल का सफर अलग और अनोखा होता है.' एक्टर का मानना है कि बच्चा तभी करने चाहिए, जब आप उनका अच्छे से ख्याल रख पाएं.

PHOTO: Instagram @Priya Runchal

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस साल मार्च में उनकी फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स और फैन्स का खूब प्यार मिला. 

PHOTO: Instagram @John Abraham