लिव-इन रिश्ते में 52 साल का एक्टर, बना 2 बच्चों का पिता, बोला- नहीं करनी शादी

14 June 2025

Credit: Arjun Rampal

52 साल के अर्जुन रामपाल अपनी लाइफ में खुश हैं. 4 बच्चों के पिता हैं. दरअसल, अर्जुन ने साल 1998 में मॉडल महर जेसिया से शादी की थी.

अर्जुन ने कही ये बात

दोनों की दो बेटियां हैं जो काफी यंग हैं. शादी के 21 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. 2019 नवंबर में दोनों का तलाक हो गया.

इसके बाद से ही अर्जुन, मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. गैब्रिएला से इनके 2 बेटे भी हैं. अरिक जो 6 साल के हैं और आरिव जो 2 साल के हैं. 

हाल ही में अर्जुन ने गैब्रिएला संग शादी न करने को लेकर बताया. एक यूट्यूब संग पॉडकास्ट में अर्जुन ने कहा- न मैं और न वो, हम दोनों ही शादी नहीं करना चाहते हैं. 

शादी क्या है? सिर्फ एक कागज का टुकड़ा. मुझे लगता है कि हम दोनों शादीशुदा हैं. और मेरे दिमाग में इसको लेकर कोई डाउट भी नहीं है. 

कई बार ये कागज का टुकड़ा आपको बदल देता है. क्योंकि आपको लगता है कि ये पर्मानेंट है, पर ये गलत है. आप लीगली शादीशुदा हैं बस. उसके अलावा कुछ नहीं हैं.

बता दें कि अर्जुन रामपाल हाल ही में 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं. ये एक वेब सीरीज है. इनके लुक की हर ओर चर्चा हो रही है.