51 की उर्मिला का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मशन, घटाया वजन, कराई लिप सर्जरी? यूजर्स बोले- चेहरा बेकार...

26 June 2025

Credit: @urmilamatondkarofficial

पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का ट्रांसफॉर्मेशन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हर कोई उनके बदले हुए लुक को देख हैरान है.

उर्मिला का ट्रांसफॉर्मेशन

उर्मिला अपनी लेटेस्ट फोटोज में पहले से काफी अलग नजर आती हैं. वो स्लिम हो गई हैं. उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगता.

मानो वो बढ़ती उम्र के साथ और भी जवां हो रही हैं. उर्मिला को इतना स्लिम और शार्प देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

यूजर्स का मानना है उन्होंने अपने लुक को बदलने के लिए कुछ तो किया है. किसी का मानना है एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी कराई है.

फोटोज में उनके होंठ मोटे दिख रहे हैं. कई का मानना है एक्ट्रेस ने वजन कम करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है.

वो पहले से काफी बदली हुई नजर आती हैं. वायरल फोटोज में वो बेबी पिंक जैकेट टॉप और स्कर्ट में दिखीं.

उन्हें देख ऐसा लगता है मानो एक्ट्रेस अपने 20s में हैं. उनके लिप्स प्लम दिख रहे हैं. किसी ने कहा कि उर्मिला अपनी ही डुप्लीकेट दिख रही हैं.

एक यूजर ने लिखा- इन्हें लिप सर्जरी कराने की क्या जरूरत थी. अब ये बेकार लगने लगी हैं. दूसरे ने पूछा- ये चेहरे का क्या कर लिया है.

वर्कफ्रंट पर उर्मिला लंबे वक्त से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. उन्हें 2022 में डांस रियलिटी शो DID सुपर मॉम्स को जज करते हुए देखा गया था.