20 FEB 2024
Credit: Instagram
जानी मानी एक्ट्रेस तनाज ईरानी काफी वक्त से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. फैंस उन्हें शोज और फिल्मों में देखना काफी मिस करते हैं.
तनाज ने टीवी इंडस्ट्री में अपने काम से फैंस को दीवाना बनाया है. लेकिन एक वक्त था जब एक्ट्रेस ने मुश्किल वक्त देखा.
तनाज के मुताबिक, उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब उनका चलना फिरना बंद हो गया था. उन्हें लगा था सब खत्म हो गया.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया. वो बताती हैं लोग हेल्थ के बारे में कम सोचते हैं. उसे नजरअंदाज करते हैं फिर बाद में चीजें हाथ से निकल जाती हैं.
तनाज ने कहा- दो साल पहले एक बहुत छोटा एक्सीडेंट हुआ था. मुझे लगा मोच आई है, ठीक हो जाएगी. क्या पता मैं मोटी हो रही हूं या अनफिट हूं.
बाद में ये बीमारी बढ़ गई. मोच इस स्टेज पर आई कि मैं चल ही नहीं पा रही थी. वो जो सारे 25 साल के सपने थे मुझे लगा सब खत्म हो गया.
मैं सोचती थी क्या ये सब ऐसे खत्म होने वाला था? इसके बारे में तो मैंने नहीं सोचा था. क्या मेरी जिंदगी ऐसे खत्म होने वाली है?
जब दरवाजे की घंटी बजती थी तो मैं डर जाती थी. मुझे लगता था कोई घर पर है या नहीं, वरना मैं कैसे दरवाजा खोलूंगी. मेरी पूरी कायनात, अस्तित्व सब हिल गया था.
मैं खुद को नहीं पहचान पा रही थी. मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस लो हो गया था. मैं आइने में खुद को देखती थी लगता था मैं ये नहीं हूं.
तनाज ने कहानी घर घर की, मिले जब हम तुम, स्वाभिमान, जमाई राजा, मां एक्सचेंज, बरसातें, गुम है किसी के प्यार में जैसे शोज में काम कर पॉपुलैरिटी पाई.