19 July 2025
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर अपने दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. मगर करियर के पीक पर साल 2000 में वो शादी करके विदेश चली गई थीं. एक्ट्रेस ने फिर 13 साल बाद टीवी से कमबैक किया था.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
अब पिंकविला संग बातचीत में शिल्पा से पूछा गया कि 13 साल बाद उन्होंने फिल्मों के बजाए टीवी से अपना एक्टिंग कमबैक क्यों किया?
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
इसपर शिल्पा ने बताया- क्योंकि मुझे फिल्में नहीं मिलीं. मैंने ट्राई भी नहीं किया. मैंने टेलीविजन के लिए भी ट्राई नहीं किया था.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
'मैं जब साल 2010 में इंडिया लौटी थी, उस समय मैं अच्छी मेंटल स्टेट में नहीं थी. मैंने अपने पेरेंट्स को खोया था. मैं बहुत खराब डिप्रेशन में थी.'
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा ने आगे कहा- सच कहूं तो मैं अपनी बहन के साथ रहने के लिए इंडिया लौटी थी. मेरा यही मकसद था. काम का बिल्कुल भी कुछ नहीं था.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
'2010 में आई थी. मैंने किसी से बात नहीं की थी. मैंने किसी को नहीं बोला था कि मुझे फिर से काम करना है. मेरा कोई पीआर नहीं था. कोई फोटोशूट नहीं था, कुछ नहीं था. आइडिया ये था कि मुझे अभी वापस जाना नहीं है.'
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा ने बताया कि वापस से इंडिया में सेटल होने के बाद वो अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोलना चाहती थीं. शिल्पा एक प्रोड्यूसर बनकर टीवी के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करना चाहती थीं.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
बता दें कि शादी के 13 साल बाद शिल्पा ने टेलीविजशन शो 'एक मुट्ठी आसमान' से अपना कमबैक किया था. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई टीवी शोज में काम किया. आखिरी बार शिल्पा बिग बॉस 18 में दिखी थीं.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73