शादी को हुए 25 साल, विदेश में पति की बांहों में चहकी एक्ट्रेस, बोली- हमेशा आपको प्यार...

10 July 2025

PC: Shilpa Shirodkar Ranjit Instagram

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सक्सेसफुल करियर के साथ वो पर्सनल लाइफ में भी काफी अच्छा कर रही हैं.

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

शिल्पा शिरोडकर की शादी को 25 साल हो गए हैं. उन्होंने साल 2000 में अपरेश रंजीत संग शादी करके घर बसाया था. शादी की 25वीं सालगिरह पर शिल्पा ने पति संग रोमांटिक पोस्ट शेयर की है.

एनिवर्सरी पोस्ट में शिल्पा विदेश में पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

पति संग रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- हर अच्छे-बुरे वक्त में, हर खुशी और मुश्किल में...25 साल बाद भी मैं आपको ही चुनूंगी.

'जिस इंसान ने मुझे सक्सेसफुल बनाया है उन्हें शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई. आपको मैं पहले से भी ज्यादा प्यार करती हूं और आपकी इज्जत करती हूं.' 

पति के लिए शिल्पा की एनिवर्सरी पोस्ट फैंस और सेलेब्स को खूब पसंद आ रही हैं. गौहर खान, करणवीर मेहरा समेत कई दूसरे सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में गौहर खान के पॉडकास्ट में बताया था कि बैंकर अपरेश रंजीत से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो पति संग विदेश में बस गई थीं. 

एक्ट्रेस ने फिर न्यूजीलैंड के एक सैलून में हेयरड्रेसर के तौर पर भी काम किया था.

वर्क फ्रंट पर शिल्पा पिछले साल बिग बॉस 18 में नजर आई थीं. फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.