'मैं 10वीं फेल, पति डबल MBA', शादी के बाद एक्ट्रेस को हुई शर्मिंदगी? छोड़ा देश, बोली- जिंदगी बदल गई...

22 July 2025

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा शिरोडकर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में 'आंखें', 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में काम किया है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

मगर करियर के पीक पर शिल्पा ने साल 2000 में बैंकर अपरेश रंजीत से शादी करके घर बसा लिया था. शादी के बाद शिल्पा शोबिज और एक्टिंग छोड़कर पति संग न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गई थीं. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

अब शिल्पा ने अपरेश संग अपनी शादी पर बात  की है. उन्होंने बताया कि वो खुद 10वीं फेल हैं, जबकि उनके पति डबल एमबीए हैं. एक्ट्रेस ने माना कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. हालांकि, शोबिज छोड़ने का उन्हें कभी पछतावा नहीं हुआ. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

'पिंकविला' संग बातचीत में शिल्पा शिरोडकर ने कहा- ब्रेक लेने का मुझे कोई पछतावा नहीं हुआ. मैं बिजी रहने को मिस करती थी, लेकिन मैंने एक बहुत ही स्वीट, अच्छे और सिंपल इंसान से शादी की.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

'अपनी जिंदगी शुरू करने के लिए वो मेरे लिए ज्यादा जरूरी था. दुर्भाग्य से फिर मैंने इंडिया छोड़ दिया और इसलिए मेरे लिए काम जारी रखना मुश्किल हो गया था. '

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने आगे बताया कि पति से मिलने के बाद उनके लिए मुंबई छोड़ने का फैसला लेना मुश्किल नहीं था. एक्ट्रेस बोलीं- मैं कभी मुंबई नहीं छोड़ना चाहती थी, क्योंकि मैं अपने पेरेंट्स के काफी क्लोज थी.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

'लेकिन फिर मैं अपने हसबैंड से मिली और फिर सिर्फ डेढ़ दिन में ही मैंने उन्हें हां कह दिया था. वो पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे थे.' 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

'मुझे उनकी ईमानदारी इतनी पसंद आई कि फिर मैंने सोचा ही नहीं कि मैं क्या कर रही हूं?'

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने आगे कहा- मैं 10वीं फेल हूं. लेकिन मेरे हसबैंड बैंकर हैं. वो डबल MBA हैं. लेकिन मैंने कभी भी उनके सामने खुद को छोटा फील नहीं किया. मैं उनसे और उनके कलीग्स से हर चीज पर बात कर सकती हूं. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा से आगे पूछा गया कि क्या शादी के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले? इसपर शिल्पा बोलीं- उस वक्त वो दौर नहीं था, जब एक्ट्रेसेस को शादी के बाद रोल्स मिलते थे. मैं बड़ी स्टार भी नहीं थी. लोग खुश थे कि गई तो गई. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73