18 July 2025
Photo: instagram @shilpashirodkar73
90s की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर एक वक्त इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. शादी के बाद फैमिली संग रहने के लिए उन्होंने शोबिज से ब्रेक लिया था.
Photo: instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा करीबन 13 साल इंडस्ट्री से दूर रहीं. वो लंदन जाकर बस गई थीं. 2010 में इंडिया लौटकर शिल्पा ने टीवी पर कमबैक किया.
Photo: instagram @shilpashirodkar73
हालांकि उनका कहना है वो इंडिया इंडस्ट्री में वापसी करने के इरादे से नहीं आई थीं. बल्कि अपनी बहन नम्रता शिरोडकर संग रहने का उनका प्लान था. वो डिप्रेशन में थीं.
Photo: instagram @shilpashirodkar73
पिंकविला संग बातचीत में शिल्पा ने कहा- पेरेंट्स को खोने के बाद मैं बुरे डिप्रेशन में थी. मैं नम्रता संग रहने के लिए इंडिया आई थी. मुझे बस अपनी बहन के पास रहना था.
Photo: instagram @shilpashirodkar73
"मैं बहुत रोया करती थी, मुझे अपने आंसुओं पर कंट्रोल नहीं था. मेरा वजन बढ़ गया था, डार्क सर्कल पड़ गए थे. लाइफ में कोई इंटरेस्ट नहीं था. मैं बाहर नहीं जाती थी, कुछ नहीं करती थी.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73
''मन करता था अपना सिर दीवार से मार लूं. मैं काउंसलर से मिल रही थी, एंटी-डिप्रेसेंट दवाइयां ले रही थी, मेरी हालत खराब थी. बस अपनी बहन से बात करती थी, मुझे लगता था कि वही मुझे समझ सकती है.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73
''पेरेंट्स के निधन के बाद मैंने ये सब झेला. वो समय बहुत ही मुश्किल था. पति और बेटी पर भी गुस्सा करती थी. मैं लंदन में पति और बेटी के साथ अकेली रहती थी.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73
''पति अपरेश उस वक्त अपने प्रोफेशन में बहुत सफल थे. वे बहुत अच्छा कर रहे थे. अनुष्का का स्कूल में एडमिशन हो गया था, उसके दोस्त बन गए थे.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73
''मगर पेरेंट्स के निधन के बाद मैं खुद को संभाल ही नहीं पाई. मुझे बस इंडिया वापस आना था. जब मैंने वापस आने का फैसला किया, तब अपरेश का करियर पीक पर था.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73
''पर अपरेश ने मेरे लिए उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और मेरे साथ वापस इंडिया आ गए. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कहा, चलो कुछ नया ट्राई करते हैं.''
Photo: instagram @shilpashirodkar73