26 SEPT
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. 51 साल की उम्र में उन्हें अपने सपनों का राजकुमार फिर से मिला है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर दूसरी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मजेंटा कलर के आउटफिट में दुल्हन बनीं जवेरिया खूबसूरत लगीं.
तस्वीरों में उनकी बेटी अनजेला और उनके ससुरालवाले भी नजर आ रहे हैं. मां को जिंदगी में खुश देख अनजेला की खुशी का ठिकाना नहीं है.
घर-परिवारवालों ने जवेरिया पर खूब प्यार बरसाया. एक्ट्रेस भी बेहद खुश नजर आईं. सबके चेहरे की हंसी बताती है शादी का ये फंक्शन कितनी अच्छी तरह संपन्न हुआ.
निकाह के दौरान एक्ट्रेस थोड़ा इमोशनल भी दिखीं. उनके इस बड़े और सबसे स्पेशल दिन को यादगार बनाने में परिवार और दोस्तों ने कसर नहीं छोड़ी.
एक्ट्रेस ने एक फोटो में अपनी एंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की. उनके शौहर की भी रिंग नजर आती है. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर पोज दिया.
फोटोज में जवेरिया ने पति का चेहरा रिवील नहीं किया है. एक्ट्रेस ने शौहर की पहचान अभी तक छिपा रखी है.
एक फोटो में जवेरिया अपनी बेटी अनजेला के गले लगकर इमोशनल होती दिखीं. मां-बेटी का ऐसा प्यार फैंस का दिल छू रहा है.
जवेरिया की पहली शादी 1997 में उनके कजिन शमून अब्बासी से हुई थी. उनकी बेटी अनजेला हुई. 2009 में दोनों का तलाक हो गया था.
जवेरिया ने बताया था कि बेटी को उनकी दूसरी शादी से कोई ऐतराज नहीं था. बेटी के ससुरालवाले भी उनके निकाह में शामिल हुए थे.
जवेरिया को फैंस और सेलेब्स ने मैरिड लाइफ की बधाई दी है. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस ने शहनाई, तमन्ना, हारा दिल, आखिर कब तक जैसे शोज में काम किया है.