21 July 2025
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका अरोड़ा बी टाउन की मोस्ट गॉर्जियस और फिट एक्ट्रेस हैं. 51 साल की उम्र में भी उनका किलर अंदाज फैंस को घायल कर देता है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट दी है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
वेकेशन पर मलाइका पिंक बिकिनी में जलवे दिखेरती दिखाई दीं. एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
बिकिनी में मलाइका ने न सिर्फ किलर पोज दिए हैं, बल्कि उनका सेंसुअस अंदाज भी देखने लायक है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
पिंक बिकिनी संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को काफी मिनिमल रखा. लिपग्लॉस, टिंट और मस्कारा लगाकर अपने लुक को नेचुरल रखा.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
बिकिनी में 51 साल की मलाइका अपना टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. एक्ट्रेस के दिलकश अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
एक्ट्रेस की पोस्ट का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर चुका है. मलाइका की पोस्ट पर उनकी एक्स देवरानी यानी सीमा सजदेह ने भी फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका को कोई ब्यूटीफुल बता रहा है, तो कोई गॉर्जियस...कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज पर वो फिदा हो गए हैं. वैसे आपको कैस लगा मलाइका का इलेक्ट्रिफाइंग बिकिनी लुक?
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial