17 Aug 2025
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से हैं. फिट रहने के लिए वो सालों से नियम से डाइट और योगा कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
सोशल मीडिया पर वो जब भी कोई फोटो या वीडियो अपलोड करती हैं, लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने हेटर्स को लताड़ लगाई है. वो कहती हैं कि सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हैं, बुढ़िया है... बुढ़िया लग रही है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
'मुझे समझ नहीं आता कि आप ऐसे कैसे किसी से इस तरह बोल सकते हैं. आपको पता भी नहीं चलता कि आपकी कही हुईं बातें किसी पर क्या असर कर सकती हैं.'
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
'कई बार होता कि मैं इन चीजों पर ध्यान नहीं देती, लेकिन कई बार ये चीजें ट्रिगर कर जाती हैं.'
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
'आपके लिए कहना आसान है कि वो ग्लैमसर लग रही है. कैसे कपड़े पहने हैं, क्या बॉडी है. लेकिन अब मैंने सीख लिया है कि जो बोलना है, बोलो. मैं हर बार तुम्हें बेहतर बनकर दिखाऊंगी.'
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
'आपको जो कहना है कहते रहो, जो सोचना है सोचो, मैं खुद को बेहतर करती रहूंगी और इन बातों का खुद पर असर नहीं होने दूंगी.'
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial