21 June 2024
Credit: Instagram
गीता कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर हैं. टेलीविजन पर वो कई डांस रियलिटी शोज भी जज कर चुकी हैं. जल्द ही वो सुपर डांसर चैप्टर 5 में बतौर जज नजर आएंगी.
हर सेलिब्रिटी की तरह गीता कपूर को लेकर भी कुछ अफवाहें सामने आती रहती हैं. एक बार उन्हें लेकर कहा गया कि उनका बॉयफ्रेंड है और उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.
वहीं अब गीता कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी का सच बताया है. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मेरे बारे में खबर छपी थी कि मेरा बॉयफ्रेंड है.'
'वो लोग आपको चीजें भेजते हैं कि आपका बंगला है, आपने इतने पैसे कमाए हैं. मैंने उनसे कहा कि अगर है, तो कोई मुझे दिखा दे. ऐसा कुछ भी नहीं है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'मेरे बारे में कुछ ऐसा उल्टा-सीधा छपाने से किसी का भला होता है, तो भगवान की कृपा उन पर बनी रहे. इससे मेरी लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
'लोग अगर मान रहे हैं, तो ये उनकी दिक्कत है. क्योंकि उनके पास लाइफ में करने के लिए कुछ अच्छा नहीं है. जब तक मेरी लाइफ में इससे फर्क नहीं पड़ता, जिसे जो छापना है छापे.'
'अगर किसी ने बोल दिया कि मेरी शादी हो गई है. अगर हो जाती, तो अच्छी बात है. अगर मैं शादीशुदा होती है और किसी ने बोला होता कि मेरा बॉयफ्रेंड है, इससे अगर मेरी शादी में फर्क पड़ता, तो ये दिक्कत वाली बात है.'
गीता कपूर कहती हैं कि उन्हें फेक न्यूज से फर्क नहीं पड़ता है ना ही वो किसी को सफाई देती हैं. जब तक उन्हें किसी चीज से मेंटली दिक्कत ना हो, वो उसे लेकर किसी से बात नहीं करती हैं.
उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और क्या लिखते हैं. जिस खबर में सच्चाई नहीं, वो उसके बारे में सोचती तक नहीं हैं.