14 August 2025
Photo: Instagram @badolavarun
फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने सिर्फ लीड एक्टर्स का ही करियर नहीं संवारा, बल्कि हर सपोर्टिंग एक्टर का करियर बनाया है.
Photo: Instagram @badolavarun
फिल्म में टीवी एक्टर वरुण बडोला भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए. हाल ही में वरुण ने एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों को याद किया, जहां उनका सर्वाइव करना भी मुश्किल हो रहा था.
Photo: Instagram @badolavarun
Nayandeep Rakshit के यूट्यूब पॉडकास्ट में वरुण ने कहा- मैंने कभी किसी से काम नहीं मांगा. न ही लैविश लाइफ जीता हूं. मेरे पास न तो बड़ा घर है और न ही बहुत सारी गाड़ियां.
Photo: Instagram @badolavarun
मैं गोरेगांव में रहता हूं, जितनी जिस चीज की जरूरत रही, उतने में गुजारा करता हूं. मैं आज भी हफ्ते में 3 बार बाहर लैविश डिनर के लिए फैमिली के साथ नहीं जाता. मैंने अपने खर्चे बहुत बढ़ा नहीं रखे हैं.
Photo: Instagram @badolavarun
पर मैंने जिंदगी में देखा है कि चाहे जितना मर्जी आप सोच-समझकर खर्च कर लें, लाइफ में कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है, जहां आप हार जाते हैं. मैंने कभी वो काम नहीं किया, जहां मैं बस जैसे-तैसे पैसा कमा लूं.
Photo: Instagram @badolavarun
मेरे पास कभी पैसा नहीं भी रहा, तो भी मैंने लोगों की मदद की है. एक समय ऐसा भी आया जब मैं कंगाल ही हो गया था. मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ 2 लाख रुपये थे और वो मैंने 2 महीने के करीब चलाए.
Photo: Instagram @badolavarun
साल 2015 की बात है, मैं, मेरी पत्नी, बच्चा, पेरेंट्स और 2 डॉग्स थे. हम 7 लोगों का परिवार मैंने कैसे चलाया है, मैं ही जान सकता हूं. जब मेरे पास काम नहीं था और न ही पैसे बचे थे.
Photo: Instagram @badolavarun
एक समय मैंने वो भी देखा जब, मैंने 3 दिन कुछ नहीं खाया. पर वो बैचलर लाइफ का समय था. मैं और मेरे दोस्त ने 250 रुपये में खाना खाया था. फिर 3 दिन तक नहीं खाया.
Photo: Instagram @badolavarun