10 Feb 2024
फोटो- सुशांत सिंह
टीवी एक्टर सुशांत सिंह को तो आप जानते ही होंगे. 'क्राइम पेट्रोल' को ये होस्ट करते नजर आते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में इन्होंने एक बयान दिया, जिसे बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.
सुशांत ने कहा कि हम अपने पड़ोसी मुल्क की इतनी बुराई करते हैं, लेकिन क्या आपने उनका सिनेमा या फिर टीवी सीरियल्स देखे हैं?
"पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स का कॉन्टेंट देखिए, अपना कॉन्टेंट देखिए. क्यों हैं हम ऐसे. क्यों हम कम्प्लेंट करने वालों को विक्टिम बना देते हैं."
"क्या हम ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे खिलाफ आवाज मत उठाओ, हम बदलना नहीं चाहते हैं. यही है जो है."
"या तो सहो या जाओ. आवाज उठाओगे, काम जाएगा. क्या ये मैसेज ब्रॉडकास्टर्स और प्रोड्यूसर्स हम लोगों को देना चाहते हैं. दुनिया को देना चाहते हैं."
"ये बहुत छोटी सोच है. और ये हमारा सवाल है. क्या हम बदलना नहीं चाहते हैं. या तो कह दीजिए कि हमें नहीं बदलना है."
सुशांत ने कॉन्टेंट पर अपनी राय रखते हुए प्रोड्यूसर्स और मेकर्स को भी आड़े हाथ लिया है. टारगेट किया है.