करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री-रचाई शादी, मुश्किल भरी रही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी, बोली- खुश हूं...

12 July 2025

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. वो अपने करियर के पीक पर थीं, जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़कर शादी करने का फैसला लिया. 

मां बनने पर बोलीं शिल्पा 

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

 2000 में वो बैंक बैंक ऑप्रेशन्स मैनेजर अपरेश रंजीत संग शादी करके न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गई थीं. 

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

सालों बाद वो इंडिया लौट आई हैं. पिछले साल उन्हें बिग बॉस 18 में देखा गया था. बिग बॉस के बाद से वो लाइमलाइट में हैं. हाल ही में शिल्पा गौहर खान के पाडकॉस्ट में पहुंचीं.

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

पाडकॉस्ट में उन्होंने गौहर संग अपने प्रेग्नेंसी के दिनों पर बात की और बताया कि उनकी मां बनने की जर्नी काफी मुश्किल भरी रही.

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

शिल्पा कहती हैं- उनके लिए प्रेग्नेंसी बड़ा सरप्राइज थी. उन्हें लगातार थकान और एसिडिटी महसूस हो रही थी. उनकी दोस्त ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की सलाह दी.

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

उन्होंने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. शिल्पा कहती हैं कि 'मैं और मेरे हसबैंड प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत खुश थे.' आगे उन्होंने कहा- प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे जेस्टेशनल डायबिटीज हो गई थी.

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

'जेस्टेशनल डायबिटीज की वजह से  दिन में तीन बार इंसुलिन लेना पड़ता था. प्रेग्नेंसी में लोगों का वजन बढ़ता है, लेकिन मेरा 20 किलो वजन कम हुआ था.'

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

'मैं प्रेग्नेंसी में एक्टिव थी. काम कर रही थी. मुझे कई सारी दिक्कतें भी आईं, लेकिन मैंने इसे खुशी-खुशी सहा, क्योंकि मैं मां बनने को लेकर खुश थी.'

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपनी मां को बहुत मिस किया, दूरी और क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से वो उनके पास न्यूजीलैंड नहीं पहुंच सकी थीं. 

Credit: Shilpa Shirodkar Instagram