51 साल के एक्टर की शर्टलेस फोटो वायरल, ट्रांसफॉर्मेशन देख चकराए फैन्स, बोले- अब बस करो

12 June 2025

Credit: Ram Kapoor

एक्टर राम कपूर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को चौंका रहे हैं. बीते दिनों एक्टर ने बताया था कि वो फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं. 

राम कपूर ने दिखाई झलक

काफी वजन भी उन्होंने घटा लिया है. अब राम ने खुद की शर्टलेस फोटो शेयर की है. उन्होंने टोन्ड बाइसेप्स, 6 पैक एब्स दिखाकर अपने फैन्स को इम्प्रेस किया है.

राम ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- कन्सिस्टेंसी (लगातार करते रहना), यही एक मात्र मैजिक वर्ड है जिसके साथ मैं टिका हुआ हूं.

कहना गलत नहीं होगा कि राम कपूर अपने आप में एक इंस्पीरेशन हैं. अपनी फिटनेस और वजन कम करने से उन्होंने कई लोगों को जागरूक किया है. 

राम ने एक चीज और अपनी फोटो पर लिखा है वो ये कि इस दुनिया में कुछ भी पाना नामुमकिन नहीं है. आपके अंदर अगर शिद्दत हो तो आप कुछ भी अचीव कर सकते हैं. 

बता दें कि राम कपूर ने बताया था कि उन्होंने 55 किलो वजन कम किया है. वो पहले 140 किलो के थे, अब 85 किलो के हो गए हैं. 

हालांकि, अबतक वो अपने टारगेट को अचीव नहीं कर पाए हैं जो उन्होंने खुद के लिए तय किया था. लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द वो सबकुछ पा सकेंगे.