30 Apr 2025
Credit: Ram Kapoor
'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम से' से घर-घर में अपनी जगह बनाने वाले राम कपूर आजकल वजन घटाने और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.
अपनी फिटनेस को सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. राम ने कुछ शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें देखा गया कि वो रिवर्स में एज कर रहे हैं.
राम ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- अभी काम चल रहा है. मेरी साइड से सॉरी, पार्शियल न्यूडिटी के लिए. अभी मैं अपना गोल अचीव नहीं कर पाया हूं, लेकिन बहुत जल्द कर लूंगा.
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने राम कपूर की फोटोज देख उन्हें ऑफर किया है कि वो जब भी फ्री रहें, उन्हें फोटोशूट के लिए कॉन्टैक्ट करें.
फैन्स राम के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान हो रहे हैं. कुछ का कहना है कि वो पहले से ज्यादा अच्छे लगने लगे हैं. पर कुछ को पुराने वाले राम याद आ रहे हैं.
वो भी तब वाले जब वो काफी वजनदार हुआ करते थे. फिटनेस को लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं रहते थे. बता दें कि राम ने पिछले कुछ सालों में करीब 55 किलो वजन कम किया है.
राम ने किसी भी तरह की सर्जरी नहीं करवाई है और न ही ओजेम्पिक दवाई ली है जो तेजी से वजन कम करती है. एक्सरसाइज और डायट की मदद से इन्होंने वेट लॉस किया है.