24 की उम्र में इंडस्ट्री वालों ने नकारा, कहा- खत्म हो चुकी हो, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

9 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट किसी न किसी वजह से हेडलाइन्स में रहती ही हैं. बीते महीने पूजा को 'बिग बॉस ओटीटी 2' में देखा गया था. इस शो के जरिए एक्ट्रेस ने काफी फैन फॉलोइंग गेन की. 

पूजा भट्ट ने बयां किया दर्द

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में पूजा ने कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों पर खुलकर बात की. पूजा ने बताया कि उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया, जब कोई उन्हें पसंद नहीं करता था. 

17 साल की उम्र में पूजा ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. पापा महेश ने फिल्म डायरेक्ट की थी. 'सड़क' का टाइटल ट्रैक 'दिल है के मानता नहीं' ने धूम मचा दी थी. 

19 साल की उम्र में पूजा सुपरस्टार बन चुकी थीं. पर 24 साल तक आते-आते पूजा भट्ट इंडस्ट्री में खत्म हो चुकी थीं. ऐसा बॉलीवुड के कई लोगों ने पूजा को कहा भी था. 

पूजा ने कहा कि 24 की उम्र में जिस इंडस्ट्री में लोग शुरुआत करते हैं, मैं उस उम्र में स्टारडम पा चुकी थी. इसलिए लोगों ने मुझे नीचे गिराने की कोशिश की, यह कहकर कि तुम खत्म हो चुकी हो. 

"25 साल की जब मैं थी तो मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. फिल्म 'तमन्ना' के लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. मैं दुनिया में ट्रैवल किया, लोगों से मिली, पिक्चर के लिए जो पैसा इकट्ठा किया वो सब चैरिटी को दे दिया."

"इसके बाद मैंने काजोल के साथ 'दुश्मन' फिल्म बनाई. फिर 'जख्म' और उसके बाद तो इतिहास रहा है. फिर 21 साल मैंने कैमरा फेस नहीं किया."

"सिर्फ फिल्मों को प्रोड्यूस करना ही मेरा गोल रहा. साथ ही कुछ फिल्में मैंने निर्देशित भी कीं. उस दौरान मुझे समझ आ गया था कि मेरा लाइफ का दूसरा फेज शुरू हो चुका है."

"जो आखिरी फिल्म मैंने बनाई थी वो थी 'जिस्म 2'. इससे मैंने सनी लियोनी को लॉन्च किया था. दो दशक एक्टिंग से दूर रहने के बाद मैंने 'बॉम्बे बेगम्स' से कमबैक किया था जो साल 2021 में वेब सीरीज आई थी. मेरे करियर के लिए यह टर्निंग प्वॉइंट रही."