'स्पॉटलाइट में रहने का शौक नहीं', घरवालों के बीच पूजा भट्ट ने खुद को कहा नंबर 1

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आईं पूजा भट्ट करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. दर्शकों का दिल जीतने में वह कामयाब होती दिख रही हैं. 

पूजा ने खुद को चुना नंबर 1

हाल ही में बिग बॉस की टीम ने घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के लिए टास्क रखा, जिसमें उन्हें खुद को 1-9 के बीच रैंकिंग देनी थी. 

इस रैंकिंग में पूजा ने खुद को नंबर 1 बताया. कहा कि मैंने कभी वुमन कार्ड नहीं खेला. मैं किसी रैट रेस का हिस्सा भी नहीं. 

"मैं हमेशा लोगों से सीधे बात करती हूं. आंख से आंख मिलाकर जो कहना है कहती हूं. मेरे ओपिनियन की वजह से ही मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिए कॉल आई थी."

"जबकि मैं करियर में शुरू से ही सक्सेसफुल रही हूं. मैं हमेशा उन लोगों की इज्जत करती हूं, जिनके पास पोजीशन और हक रहा है."

"मैं उनकी हर बात मानती हूं. मुझे हक नहीं कि खुद को मैं रैंक कर सकूं. मैंने ये कभी किया भी नहीं है."

"जब मैं बिग बॉस के घर में आई थी तो मैंने खुद को टॉप रैंक में देखा भी नहीं था, पर व्यूअर्स ने मुझे चुना और फर्स्ट रैंक दी."

"मुझे परेशानी नहीं अगर कोई मुझे नीचे भी रैंक करना चाहता है तो. मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि रैंकिंग से मेरा पूरा करियर और पर्सनल लाइफ बदल नहीं जाएगी."

"मैं यह सारी बातें किसी एटीट्यूड में नहीं कह रही हूं. न मुझे किसी के वैलिडेशन की जरूरत है. मुझे अटेंशन, स्पॉटलाइट और कैमरे के लिए कुछ नहीं करना है."

"मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं और मरते दम तक रहूंगी. आपमें से कोई मेरा कॉम्पिटीशन नहीं हैं. न ही बिग बॉस के बाद मेरी लाइफ खत्म हो जाएगी."

"इसलिए मैं कोई भी काम ऐसा नहीं करूंगी, जिससे मैं फैन्स और व्यूअर्स की अटेंशन पाऊं. मैं जो हूं वो हूं."

"चांस और टैलेंट के बल पर सक्सेसफुल करियर नहीं बनाया जाता. सक्सेसफुल हम बनते हैं उस चीज से जो हम असल में होते हैं."